ओके तो आज हम जानेंगे की हम किस प्रकार से अपने Moj App पर Fans को बढ़ा सकते है। वैसे भी आज के समय में लोगो को Short Video बनाने में मजा के साथ पैसे कमाने में भी बहुत आगे हैं। इसके लिए तो जरुरी है की हम इसपर Famous हो और फेमस होने के लिए हमारे पास Followers का भी होना बहुत जरुरी है इस पोस्ट में हम जानेंगे इसी के बारे में।
![]() |
How To Fans On Moj App |
How To Fans On Moj App -
Get Followers : इसके लिए है हमारे पास हर दिन किसी प्रकार से समय निकल कर हर रोज One Or Two वीडियो हर रोज अपलोड करनी होगी और अपने वीडियो को वायरल करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना है। तब जाकर हमारे पास फोल्लोवेर्स होंगे और हमें तभी हमें लोगो में पहचान मिल पायेगी।
Moj App Par Followers Kaise Badhaye -
Upload परमानेंट वीडियो Then - Followers
इसके लिए तो यही है की अपने वीडियो को MojApp पर 1 - 2 वीडियो रोज डालनी होगी। इससे यह होगा की आपके वीडियो हर रोज नए - 2 लोगो तक जायेंगे और तभी आपके वीडियो पर Views आएंगे तभी फैंस बढ़ेंगे।
Unique वीडियो एंड Trending Video -
अब आपको इसका खास ध्यान देना है की अपने वीडियो पर वही करना है या यूँ कहें की आपको ऐसे टॉपिक का चुनाव करे जो ट्रेंड में चल रही हों। और उसमे से खास यह है की अपने वीडियो को यूनिक बनाना है की आपकी वीडियो सभी तक जा सके। सभी लोगो के पास आपकी वीडियो किस प्रकार जाएगी आपको इसके लिए आगे पढ़ते जाईये।
Use HasTags ( #Tag )
अपने वीडियो को सभी लोगो के पास ले जाने की एक अच्छी तकनीक है HasTags का इस्तेमाल करना। इससे आपके वीडियो से Related सर्च पर आपकी वीडियो उन सभी तक जाएगी.और आपको इस प्रकार से Likes, Viwes, Aur , Followers सब कुछ एक साथ मिलने लगेगा।
Attractive Profile
यह काम सभी को करना होता है की अपने प्रोफाइल को ऐसा बनाओ की जब कोई प्रोफाइल को देखे तो आपको जरूर फॉलो करना स्टार्ट कर दे। इसके लिए अपने प्रोफाइल में अपना स्टाइलिस नाम , DOB , अपने बारे में साथ में अपनी कोई हॉबी जो आपको ज्यादा पसंद हो वह जरूर अपने प्रोफाइल को सजाने में लगाए जल्दबाजी ना करे।
समय लें मगर आपको अपनी हर चीज को Attractive बनाये और एक खास चीज तो मैं भूल गया आपको अपनी DP सबसे अलग बनानी है। बस इतना करने के बाद आपको अपने वीडियो को अपलोड करें। और जानकरी के लिए Next पोस्ट में जानकारी मिल जाएगी या आप हमें हमारे Email पर संपर्क कर सकते हैं.
हमारा ईमेल है - Lifechangegame@gmail.com
तो आपको ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करना स्टार्ट कर दे और फॉलो करें।
3 Comments
50k followers daily sagar__065
ReplyDeleteHhhh
ReplyDeleteHiii your article is very helpful .
ReplyDeleteThanks for sharing this article with us .
Your Future Partner Hindimeblog